टोक्यो में JETRO प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की IT, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और क्लीन एनर्जी में निवेश संभावनाओं को किया हाईलाइट

टोक्यो, 23 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ के निवेश एवं विकास प्रयासों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने के लिए मुख्यमंत्री ने टोक्यो में @JETRO_InvestJP के श्री नाकाजो काज़ुया, श्री एंडो युजी और श्री हारा हारुनोबू के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने आईटी, टेक्सटाइल्स, एयरोस्पेस, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की अपार संभावनाओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने जेट्रो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया कि वे प्रदेश में निवेश के नए अवसरों का अध्ययन करें और छत्तीसगढ़ की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में भागीदार बनें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश निवेश के अनुकूल माहौल और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ वैश्विक निवेशकों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
#ChhattisgarhAtExpo2025
@InvestCG_India
@IndianEmbTokyo
@AmbSibiGeorge



