छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

बलौदाबाजार में 6 इंच जमीन के विवाद में भतीजे ने चाचा की गला काटकर हत्या, फरसा लेकर थाने पहुंचा और किया सरेंडर

बलौदाबाजार | 16 जनवरी 2026

बलौदाबाजार जिले में महज़ 6 इंच जमीन के विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गितकेरा में भतीजे ने अपने ही चाचा की फरसा से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी सीधे थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाले दो सगे भाइयों के परिवारों के बीच मकान निर्माण को लेकर लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा था। आरोप है कि बड़े भाई ने घर बनवाते समय छोटे भाई की करीब 6 इंच जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसी विवाद को लेकर दोनों परिवारों में 15 जनवरी को कहासुनी और मारपीट भी हुई थी।

गुस्से में फरसा लेकर दौड़ा भतीजा

घटना के कुछ समय बाद आरोपी यशवंत यादव (38) गुस्से में घर से फरसा लेकर दौड़ता हुआ गांव के चौक पहुंचा। उस वक्त उसके चाचा नारायण यादव (45) चौक में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। यशवंत ने बिना कोई चेतावनी दिए उनके गले पर फरसे से वार कर दिया।

वार इतना गंभीर था कि नारायण यादव मौके पर ही गिर पड़े। परिजन और ग्रामीण उन्हें तुरंत जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

10 साल पुराना था विवाद

पुलिस के मुताबिक, यह विवाद लगभग 10 साल पुराना है। मृतक नारायण यादव और आरोपी के पिता (जो नारायण के भाई हैं) के बीच मकान बनाने को लेकर जमीन का मामला पहले थाने और फिर कोर्ट तक पहुंच चुका था। उसी रंजिश का नतीजा यह हत्या बताई जा रही है।

घटना का वीडियो भी आया सामने

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी ने केवल एक ही वार किया था, जो जानलेवा साबित हुआ। घटना का लाइव वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजन रोते-बिलखते नजर आए।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button