मुख्यमंत्री साय की घोषणा पर अमल: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश जारी

रायपुर, 14 जनवरी 2026।छत्तीसगढ़ के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने की घोषणा के महज तीन दिन बाद ही राज्य सरकार ने इसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया है।
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार,
राज्य शासन के समस्त कर्मचारियों को 1 सितंबर 2025 से—
- सातवें वेतनमान में 55 प्रतिशत
- छठवें वेतनमान में 252 प्रतिशत
की दर से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि महंगाई भत्ते की गणना केवल मूल वेतन के आधार पर की जाएगी। इसमें विशेष वेतन, व्यक्तिगत वेतन या अन्य भत्ते शामिल नहीं होंगे।


वित्त विभाग के निर्देशानुसार बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2026 से कर्मचारियों को भुगतान किया जाएगा, जिससे उन्हें एकमुश्त एरियर का भी लाभ मिलेगा।
गौरतलब है कि राज्य कर्मचारी संघ के आठवें प्रदेश अधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह घोषणा की थी, जिसे अब शासन ने तेजी से लागू करते हुए लाखों कर्मचारियों को सीधी राहत पहुंचाई है।
इस फैसले से प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों की क्रय शक्ति बढ़ेगी और महंगाई के दौर में उन्हें आर्थिक संबल मिलेगा।



