उत्तरप्रदेश
Trending

“प्रयागराज महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे सिलेंडर फटने से आग की भीषण लपटें, ज्ञान प्रकाश शुक्ला के साढ़े चार लाख रुपये और अन्य सामान जलकर खाक”

प्रयागराज, 20 जनवरी 2025| रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडालों में भीषण आग लग गई। आग मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में सिलेंडर फटने से लगी, जिसमें 18 टेंट जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां आगजनी स्थल पर रही लगी और  काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया ।

सेक्टर 19 स्थित श्रीकरपात्री धाम के शिविर में कल्पवास कर रहे वाराणसी के ज्ञान प्रकाश शुक्ला के साढ़े चार लाख रुपये जलकर राख हो गए। आग बुझाने में उनकी दोनों हथेली और पत्नी गीता शुक्ला भी झुलस गई हैं। कल्पवासी ज्ञान प्रकाश बताते हैं, करीब चार बज रहे थे। वह शिविर में पत्नी के साथ थे। तभी उन्हें आग लगी- आग लगी की आवाज सुनाई देने लगी। बाहर निकले तो सामने वाली कुटिया से धुआं निकल रहा था। वहां रखे बालू और पानी से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग बुझने के बाद ज्ञान प्रकाश अपने शिविर में रखे पेटी को देखने के लिए पहुंचे तो वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बक्से से जली हुई 100-100 और 500-500 की नोटों गड्डी निकली। उन्होंने बताया कि वह 10 जनवरी से ही कल्पवास करने के लिए आ गए थे। करीब साढ़े चार लाख रुपये शिविर में रखे हुए। चार लाख रुपये पूरी तरह जलकर राख हो गए। अधजले करीब पचास हजार रुपये बचे हैं। साथ ही शिविर में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button