छत्तीसगढ़
Trending

रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू कार की टक्कर से तीन की मौत, महिला समेत दो युवक मौके पर ही दम तोड़े

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारी और फिर सामने से आ रही बाइक को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, रामपुर गांव की रहने वाली ललिता मिंज (35) गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे किसी काम से खम्हार गांव आई थी। वह सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ललिता मिंज लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी।

टक्कर के बाद भी कार नहीं रुकी। चालक ने आगे बढ़ते हुए सामने से आ रही बाइक को भी टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अमित किंडो (30) और फकीरचंद पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कार छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर

हादसे के बाद ड्राइवर कार बीच सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि एक युवक का सिर फट गया जबकि दूसरा सड़क किनारे गिर पड़ा। दोनों के शव सड़क पर ही पड़े रहे, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोग पहुंचे, पुलिस को दी सूचना

घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर डॉयल 112 की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हाल ही में बेमेतरा में भी हुआ था बड़ा हादसा

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बेमेतरा जिले में भी तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी थी। उस हादसे में एक की मौत हो गई थी और सात लोग घायल हुए थे। गुस्साई भीड़ ने तब आरोपी के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी थी।

रायगढ़ की यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरे ड्राइविंग की भयावह तस्वीर सामने लाती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button