राष्ट्रीय

सुंदरबनी में भयानक हादसा! राजौरी के चन्नी पराट में पशुशाला में लगी भीषण आग, कई मवेशी जिंदा जले – गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सुंदरबनी। Rajouri News: राजौरी के चन्नी पराट क्षेत्र में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां इंद्रजीत कुमार पुत्र ठाकुर दास की पशुशाला में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा ढांचा जलकर राख हो गया।

आग लगने के कारण उनकी 2 बकरियां, 2 मेमने और 1 बछड़ा मौके पर ही जिंदा जल गए, वहीं 2 गायें बुरी तरह झुलस गईं। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है क्योंकि इंद्रजीत का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है और पूरी तरह पशुपालन पर निर्भर है।

स्थानीय लोगों ने झोंकी ताकत, लेकिन सब कुछ हो गया खाक

गांव के लोगों—कमलेश कुमार, पंकज शर्मा, राजकुमार और अनिल खजूरिया—ने तुरंत पानी डालकर आग को काबू में करने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भयंकर थीं कि उनके प्रयास नाकाम रहे। ग्रामीणों के मुताबिक, यदि फायर ब्रिगेड समय पर पहुँच जाती तो कुछ नुकसान कम हो सकता था, लेकिन क्षेत्र दूरस्थ होने के कारण देरी हो गई।

प्रशासन मौके पर पहुँचा, आर्थिक मदद की मांग तेज

तहसीलदार सुंदरबनी दलजीत सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद के लिए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर रहा है और जल्द ही फाइल उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता देने की अपील की है। उनका कहना है कि गरीब परिवार का सब कुछ जलकर राख हो चुका है और समय पर सहायता न मिली तो परिवार के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा।

आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं

प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील सामग्री से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button