
Hospitalized: फरसगांव में चल रहा इलाज, BJP नेता पहुंचे देखने
कोंडागांव | नेशनल हाइवे-30 पर रविवार को केश शिल्प बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन की कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में मोना सेन सहित बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सभी को तुरंत फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीनों का इलाज जारी है। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त मोना सेन, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र के शोक कार्यक्रम में शामिल होने फरसागुड़ा जा रही थीं। इसी दौरान फरसगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मस्सू कोकोड़ा पेट्रोल पंप के पास उनकी कार एक बाइक से टकरा गई।
हादसे की खबर मिलते ही भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने की बात सामने आ रही है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और घायलों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।