मध्यप्रदेश
Trending
ग्वालियर: 20 वर्षीय छात्रा की पिता ने की गोली मारकर हत्या, शादी से चार दिन पहले हत्या का खुलासा
ग्वालियर, 15 जनवरी 2025। ग्वालियर में एक 20 वर्षीय छात्रा की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना मंगलवार रात 8 बजे आदर्श नगर महाराजपुरा की है। चार दिन बाद 18 जनवरी को छात्रा की शादी थी। हत्या के बाद भी हत्या आरोपी पिता 10 मिनट तक हाथ में पिस्टल और कट्टा लहराता रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह उस पर काबू पाया है।
फिलहाल एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह, सीएसपी महाराजपुरा अभी स्पॉट पर है। पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है। महाराजपुरा आदर्श नगर निवासी तनु गुर्जर (20) की 18 जनवरी को शादी होनी है।