छत्तीसगढ़
Trending

Green Steel & Mining Summit 2025: रायपुर में जुटेंगे वैश्विक विशेषज्ञ, स्टील सेक्टर में हरित परिवर्तन पर होगा मंथन

28–29 जुलाई को मेफेयर लेक रिसॉर्ट, नया रायपुर में होगा दो दिवसीय आयोजन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे उद्घाटन

रायपुर, 25 जुलाई 2025। भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट 2025 का आयोजन 28 और 29 जुलाई को नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन में भारत सहित अमेरिका, कोरिया, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन से आए 400 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। यह समिट ग्रीन स्टील और माइनिंग क्षेत्र में नवाचार, नीति और सतत प्रौद्योगिकी पर केंद्रित होगी।

समिट का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किया जाएगा। उनके साथ भारत में स्वीडन के राजदूत जन थेसलेफ, छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी जैसे प्रमुख अतिथि भी मौजूद रहेंगे।

समिट की प्रमुख बातें:

  • 8 तकनीकी सत्र: 40 से अधिक वक्ता लो-कार्बन स्टील उत्पादन, ग्रीन स्टील को बढ़ावा देने वाली नीतियों और वैश्विक केस स्टडी पर चर्चा करेंगे।
  • 30+ प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी स्टॉल: क्लीन एनर्जी समाधानों और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन, जिससे स्टील व माइनिंग कंपनियों को लाभ मिलेगा।
  • “Unlocking Green Steel Demand” पत्रिका का विमोचन: ग्रीन स्टील क्षेत्र में संभावनाओं और अवसरों की विस्तृत जानकारी।
  • इंडिया ग्रीन स्टील कोएलिशन (IGSC) की बैठक: इसमें स्टील उत्पादकों, उपभोक्ताओं, अनुसंधान संस्थानों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों समेत 25 से अधिक सदस्य भाग लेंगे।

प्रेस वार्ता में CII के प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित:

  • संजय जैन, अध्यक्ष, CII छत्तीसगढ़
  • बजरंग गोयल, उपाध्यक्ष, CII छत्तीसगढ़
  • श्वेता सोंगन, प्रमुख, CII छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय

CII का यह आयोजन ग्रीन स्टील ट्रांज़िशन की दिशा में भारत के प्रयासों को गति देगा और राज्य को सतत औद्योगिक विकास की दिशा में नई ऊँचाई पर ले जाएगा।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button