दिल्ली में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट की धांसू शुरुआत: CM विष्णुदेव साय कर रहे निवेशकों से सीधी बातचीत, बड़े निवेश की उम्मीदें तेज़

रायपुर, 25 नवंबर 2025।छत्तीसगढ़ सरकार का महत्वपूर्ण निवेश कार्यक्रम ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ आज नई दिल्ली में शुरू हो गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सम्मेलन में पहुंचे और उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकातों का सिलसिला शुरू किया।

सम्मेलन में स्टील, पर्यटन और अन्य प्रमुख सेक्टरों से जुड़े नामी उद्योगपति और शीर्ष कॉर्पोरेट अधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस मंच के माध्यम से राज्य सरकार का लक्ष्य देशभर के निवेशकों के सामने नई औद्योगिक नीति, उभरते निवेश अवसरों और उद्योग-अनुकूल वातावरण को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करना है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निवेशकों से सीधे बातचीत कर रहे हैं और उन्हें छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्थिर व पारदर्शी शासन, तेजी से बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर, तथा सरल और समयबद्ध प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दे रहे हैं।



