छत्तीसगढ़
Trending

CG HNLU Colossus और IMUNC-2025 का शानदार शुभारंभ: अरुण साव बोले– असफलताओं से डरें नहीं, सफलता का आकाश आपके सामने

रायपुर. 10 अक्टूबर 2025. उपमुख्यमंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (HNLU) में तीन दिवसीय अंतर-विश्वविद्यालय उत्सव एचएनएलयू कोलोसस और आईएमयूएनसी-2025 का शुभारंभ किया। देशभर के 65 विधि विश्वविद्यालयों से 500 युवा इसमें हिस्सा ले रहे हैं। छात्र-छात्राएं खेल, साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मॉडल संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (IMUNC) में भी भाग लेंगे।

साव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती और भगवान राम का ननिहाल है। यहां की समृद्धि और प्राकृतिक संपदा इसे विशेष बनाती है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलताओं से डरना नहीं है, मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। तीन दिवसीय एचएनएलयू कोलोसस छात्रों के आत्मविश्वास और क्षमता बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है।

विशेष अतिथि डॉ. आशीष चक्रवर्ती ने छात्रों से लोक संगीत और कला के संरक्षण की अपील की। कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने बताया कि इस आयोजन ने विश्वविद्यालय परिसर को जीवंत और गौरवशाली बना दिया है। रजिस्ट्रार और फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।

खेल और कला में छात्रों की चमक:
तीन दिवसीय कार्यक्रम में छात्र क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसी खेलों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही गायन, नृत्य, नुक्कड़ नाटक और मंचीय नाटकों के माध्यम से अपनी कला और रचनात्मकता दिखाएंगे। वाद-विवाद और ओपन माइक सत्रों के माध्यम से वक्तृत्व और काव्य प्रतिभा का प्रदर्शन भी होगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button