सुशासन तिहार 2025: विधायक सुनील सोनी ने वार्डों में सुनीं जनसमस्याएं, जलसंकट पर दिए तुरंत समाधान के निर्देश

रायपुर, 09 अप्रैल 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आयोजित सुशासन तिहार 2025 के तहत नगर निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों में शिविर लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दूसरे दिन रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने जोन 4 और जोन 6 के अंतर्गत वार्ड 43, 58 और 63 में आयोजित शिविरों का दौरा किया और आमजन से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
विधायक सुनील सोनी के साथ नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, पार्षद अजय साहू (वार्ड 43), स्वप्निल मिश्रा (वार्ड 58), प्रमोद साहू (वार्ड 63), पूर्व पार्षद प्रेम बिरनानी, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार अवधिया, जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, रमेश जायसवाल और कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, अतुल चोपड़ा सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्राम्हणपारा में जल संकट के समाधान के निर्देश
शिविर के दौरान विधायक ने ब्राम्हणपारा वार्ड में पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए जोन अधिकारियों को तत्काल कार्ययोजना बनाकर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य जनसमस्याओं पर भी नागरिकों और महिलाओं से संवाद कर उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कर शीघ्र समाधान के लिए कहा।
शिविरों में हुई समस्याओं की व्यापक समीक्षा
शहीद पंकज विक्रम वार्ड (वार्ड 58) के शिव मंदिर चौक सामुदायिक भवन और शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड (वार्ड 63) के टिकरापारा शिविर का निरीक्षण कर विधायक ने वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, उद्यान सौंदर्यीकरण जैसी मांगों और जनसमस्याओं की जानकारी ली। इन समस्याओं को शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति दिलाने के निर्देश भी दिए।
जनता को अधिकाधिक लाभ दिलाने पार्षदों को आव्हान
विधायक सुनील सोनी ने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों में जनता को समाधान तिहार 2025 की जानकारी देकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाएं, ताकि आमजन मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप इस अभियान से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
निगम अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश
सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समाधान तिहार के अंतर्गत प्राप्त हर जनशिकायत और समस्या का शत-प्रतिशत निवारण समयबद्ध रूप से किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।