
रायपुर, 17 जनवरी 2026/ छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर सामने आया है। नया रायपुर स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (SIHM) में शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान में तीन वर्षीय बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की 80 सीटों के लिए 25 मार्च 2026 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह संस्थान छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधीन संचालित है और नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (NCHMCT) से संबद्ध है। SIHM रायपुर का दावा है कि यहां से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट रिकॉर्ड रहा है। यहां से प्रशिक्षित युवा ओबेरॉय, ताज, हयात, मैरियट जैसे देश के प्रतिष्ठित होटल समूहों में कार्य कर रहे हैं।

25 मार्च तक बढ़ी आवेदन की तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (NCHM JEE 2026) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 मार्च 2026 कर दी है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/nchm-jee पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
25 अप्रैल को होगी प्रवेश परीक्षा
कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में कुल 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें
- न्यूमेरिकल एबिलिटी – 15 अंक
- रीजनिंग व लॉजिकल एबिलिटी – 15 अंक
- जनरल नॉलेज व करंट अफेयर्स – 15 अंक
- इंग्लिश लैंग्वेज – 45 अंक
- सर्विस सेक्टर एप्टीट्यूड – 30 अंक
योग्यता के तौर पर किसी भी विषय से 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें अंग्रेजी विषय अनिवार्य है। 12वीं में अध्ययनरत छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है। परीक्षा 25 अप्रैल 2026 को होगी, जबकि परिणाम मई में जारी किए जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया जून 2026 से शुरू होगी।
डिग्री के साथ डिप्लोमा कोर्स का भी विकल्प
SIHM रायपुर में डिग्री के साथ-साथ डेढ़ वर्ष के डिप्लोमा कोर्स भी संचालित किए जाते हैं। डिप्लोमा पूरा करने के बाद छात्र सीधे पांच सितारा होटलों में काम करने लगते हैं। वहीं तीन वर्षीय डिग्री पूरी करने पर छात्रों को शुरुआती दौर में 15 से 25 हजार रुपए तक का स्टाइपेंड मिलता है। सभी पाठ्यक्रमों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भी उपलब्ध है।
आधुनिक लैब, हॉस्टल और 100% प्लेसमेंट
संस्थान में फूड प्रोडक्शन, बेकरी, एफ एंड बी सर्विस, हाउसकीपिंग की आधुनिक प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, खेल सुविधाएं और अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है। यहां से पढ़े छात्र ओबेरॉय होटल्स, राजसा बाय ताज, कोर्टयार्ड बाय मैरियट, हयात, रिलायंस रिटेल, बारबेक्यू नेशन, डोमिनोज, हल्दीराम जैसी बड़ी कंपनियों में चयनित हो चुके हैं।
राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी पहचान
SIHM रायपुर ने अल्प समय में ही राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। एडिबल क्रॉकरी एंड कटलरी डिजाइन चैलेंज में देशभर के शीर्ष संस्थानों के बीच दूसरा स्थान हासिल कर 1.50 लाख रुपए का पुरस्कार जीता है। नेशनल बडिंग शेफ प्रतियोगिता और एवरेस्ट बेटर किचन क्यूलिनरी चैलेंज में भी संस्थान ने लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
स्थानीय युवाओं को मिल रहा सीधा फायदा
संस्थान के माध्यम से छत्तीसगढ़ के युवाओं को राज्य में ही रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। इससे स्थानीय होटल इंडस्ट्री को भी फायदा हुआ है, क्योंकि अब बाहर से स्किल्ड मैनपावर बुलाने की जरूरत कम हो गई है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
0771-2972411, 0771-2990302, 94395-95155, 99770-42905, 78697-83865



