खेलछत्तीसगढ़नई दिल्लीरायपुर
Trending

केंद्रीय खेल मंत्री से मिले छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव: 2028 के 40वें नेशनल गेम्स की मेजबानी के लिए रखा प्रस्ताव

रायपुर, 18 जनवरी 2026

छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विक्रम सिंह सिसोदिया ने नई दिल्ली में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और अहमदाबाद स्थित वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित स्पोर्ट्स कॉनक्लेव के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

मुलाकात के दौरान डॉ. सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ में आयोजित ट्राइबल गेम्स के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने राज्य में संचालित खेल गतिविधियों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निरंतर सहयोग से छत्तीसगढ़ में खेल और खिलाड़ियों के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है।

डॉ. सिसोदिया ने उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जो छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं, खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए लगातार प्रभावी प्रयास कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप राज्य में खेल अधोसंरचना को मजबूती मिली है और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

इस पृष्ठभूमि में महासचिव ने केंद्रीय खेल मंत्री से अनुरोध किया कि मेघालय में प्रस्तावित 39वें नेशनल गेम्स के बाद 40वें नेशनल गेम्स का आयोजन फरवरी 2028 में छत्तीसगढ़ को सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी, बल्कि खेल संस्कृति और खिलाड़ियों के समग्र विकास को भी नई दिशा प्राप्त होगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button