नए साल पर धर्मांतरण का खेल : भोजन-इलाज का लालच देकर गांव वालों को प्रार्थना सभा में बुलाया, बिलासपुर में पास्टर पर FIR दर्ज

बिलासपुर, 02 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से धर्मांतरण को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नए साल के मौके पर ग्रामीणों को भोजन और बेहतर स्वास्थ्य का प्रलोभन देकर एक प्रार्थना सभा में बुलाया गया, जहां कथित तौर पर धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी।
यह मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा गांव का है, जहां स्थानीय ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपित पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,
“सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
ग्रामीणों का आरोप है कि नए साल के बहाने गांव के लोगों को प्रार्थना सभा में बुलाकर भोजन, इलाज और चमत्कारिक लाभों का झांसा दिया गया और इसी आड़ में उनका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश हुई।
बिलासपुर जिले में लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित लोगों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।



