छत्तीसगढ़
Trending

विधानसभा सत्र से लेकर महापौर शपथ ग्रहण तक, फिर जशपुर प्रवास – जानें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पूरा शेड्यूल, कब कहां रहेंगे मौजूद!

रायपुर, 27 फरवरी 2025 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइंस, रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 10:45 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा पहुंचेंगे। वहां वे 11:00 बजे से 2:40 बजे तक विधानसभा सत्र में भाग लेंगे।

इसके बाद वे 2:40 बजे विधानसभा से प्रस्थान कर 3:00 बजे सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां नगर पालिक निगम, रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 3:45 बजे तक चलेगा, जिसके पश्चात मुख्यमंत्री स्टेडियम से प्रस्थान करेंगे।

शहर के कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद वे 3:55 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा 5:20 बजे ग्राम बगिया, विकासखंड कांसाबेल, जिला जशपुर के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा अपने निज निवास बगिया पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button