छत्तीसगढ़
Trending

नारायणपुर: ताड़मेटला क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर जिले के ताड़मेटला क्षेत्र में हुए मुठभेड़ के चार नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यह मुठभेड़ 6 अप्रैल 2010 को हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ के 76 जवान शहीद हो गए थे। आत्मसमर्पण करने वालों में एक DVC (डिवीजनल कमेटी) सदस्य कमलेश भी शामिल है, जो इस मुठभेड़ में भागीदार था। कमलेश के अलावा, एरिया कमेटी सचिव बुकिनतोर हेमलाल भी इस मुठभेड़ में शामिल था, जो IED ब्लास्ट में संलिप्त था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे।

इन नक्सलियों पर कुल 32 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कमलेश पर 8 लाख रुपए का इनाम था, जबकि हेमलाल पर भी इनाम राशि घोषित की गई थी। इस आत्मसमर्पण से नारायणपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जो नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करेगा।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button