बस्तर को विकास की नई सौगात: वनमंत्री केदार कश्यप ने किए 1.18 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन, बोले – भाजपा का सपना साकार कर रहा है नया बस्तर

जगदलपुर/नारायणपुर। वनमंत्री केदार कश्यप ने अपने एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रवास के दौरान नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत बस्तर विकासखंड में 1.18 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने ग्राम पंचायत मांदलापाल, कुंगारपाल, बाकेल, और भानपुरी में आंगनबाड़ी केंद्र, सांस्कृतिक मंच, चबूतरा, सीसी सड़क निर्माण और हाई मास्क लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वनमंत्री ने कहा कि बस्तर के समग्र विकास के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि ‘नियद नेल्ला नार योजना’ जैसे विकास मॉडल के माध्यम से अब बस्तर नक्सलमुक्ति की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा चुका है।
तेन्दूपत्ता से हो रहा जनजातीय जीवन में सुधार
मंत्री कश्यप ने कहा कि सरकार ने तेन्दूपत्ता संग्रहण का मूल्य बढ़ाकर जनजातीय समाज को सीधा लाभ दिया है। हर पत्ता खरीदने के वादे को पूरा करते हुए अब लघु वनोपज से होने वाली आय में भी वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों के जीवन स्तर में स्पष्ट बदलाव देखने को मिल रहा है।
वन नेशन वन इलेक्शन: समय की मांग
अपने संबोधन में वनमंत्री ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह देश के संसाधनों की बचत और सतत विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव होने से खर्च कम होगा और प्रशासनिक कार्यों में बाधा नहीं आएगी, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन संभव होगा।