छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजीपी-आईजी सम्मेलन : 28-30 नवंबर नवा रायपुर में, अमित शाह शुभारंभ करेंगे, पीएम मोदी समापन सत्र को करेंगे संबोधित

छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अटल नगर में पहली बार अखिल भारतीय डीजीपी-आईजी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन 28 से 30 नवंबर तक आईआईएम रायपुर परिसर में होगा। तीन दिवसीय इस बड़े आयोजन में देशभर के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान, आतंकवाद विरोधी प्रयास, ड्रग्स नियंत्रण और साइबर सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, जबकि समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश से नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दिशा में हाल के महीनों में संयुक्त सुरक्षा बलों की कार्रवाई से कई बड़े नक्सली मारे गए हैं और बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। सम्मेलन में इस सफलता के अनुभव साझा किए जाएंगे और भविष्य की रणनीति पर मंथन होगा।

सूत्र बताते हैं कि इस बार 60वीं डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में नक्सल प्रभावित इलाकों पर खास फोकस रहेगा। बस्तर क्षेत्र में हाल के समय में पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त रणनीति से उल्लेखनीय उपलब्धियां मिली हैं। सम्मेलन में इस दिशा को और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महीनेभर के भीतर दूसरी बार छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। वे 31 अक्टूबर की शाम रायपुर आएंगे और 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में फिर रायपुर पहुंचकर डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button