छत्तीसगढ़ से पहली बार 30 बांग्लादेशी घुसपैठिए डिपोर्ट, STF एक्शन में — फ्लाइट से गुवाहाटी रवाना, आज ही BSF के जरिए सीमा पार भेजे जाएंगे

रायपुर, 15 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ में पहली बार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार को 30 घुसपैठियों को डिपोर्ट किया। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद रायपुर पुलिस ने सभी को रायपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट के जरिए गुवाहाटी भेजा। वहां से उन्हें BSF के सुपुर्द कर बांग्लादेश बॉर्डर तक पहुंचाया जाएगा, जहां आज ही डिपोर्ट प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इन घुसपैठियों को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और रायगढ़ जिलों से पकड़ा गया था। रायपुर पुलिस और राज्य प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के तहत यह छत्तीसगढ़ की पहली औपचारिक डिपोर्ट कार्रवाई है, जो केंद्र सरकार की मंजूरी से की गई।
एसटीएफ का गठन और हेल्पलाइन नंबर जारी
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। इसके लिए एक विशेष कार्य बल (STF) का गठन किया गया है और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जहां आम नागरिक संदिग्धों की जानकारी दे सकते हैं।
जिन पर केस लंबित, उन्हें फिलहाल रोका गया
जिन बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कानूनी केस दर्ज हैं, उन्हें फिलहाल डिपोर्ट नहीं किया जा रहा। रायपुर में छह घुसपैठियों पर केस लंबित है, जिनमें एक दंपती, उनकी नाबालिग बेटी और तीन भाई शामिल हैं। दुर्ग में सात से अधिक लोगों पर केस दर्ज हैं, जबकि राजनांदगांव में चोरी के एक मामले में एक बांग्लादेशी जेल में है।
सख्ती से होगी निगरानी, दूतावास से समन्वय
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात BSF को डिपोर्ट की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही बांग्लादेश दूतावास को भी मामले की जानकारी दे दी गई है। केंद्र और राज्य स्तर पर पूरी प्रक्रिया समन्वय के साथ की जा रही है।
खुफिया इनपुट और स्थानीय शिकायतों पर कार्रवाई
बीते वर्षों में मिली खुफिया रिपोर्ट और स्थानीय शिकायतों के आधार पर यह अभियान चलाया गया था। यह कार्रवाई आने वाले समय में भी जारी रहेगी।