महिला पत्रकारों की उड़ान, अनुभव और सम्मान— गुजरात भ्रमण से लौटी टीम से सीएम साय की मुलाकात, बोले लोकतंत्र की असली ताकत है आपकी कलम

रायपुर, 23 जनवरी 2026/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गुजरात के अध्ययन भ्रमण से लौटे महिला पत्रकारों के दल ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला पत्रकारों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि महिला पत्रकार अपने साहस और प्रतिबद्धता से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती दे रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, पत्रकारिता जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में रहकर महिलाएं जिस निर्भीकता से समाज को दिशा दे रही हैं, वह पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
महिला पत्रकारों के दल ने मुख्यमंत्री को गुजराती अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर पहली बार छत्तीसगढ़ से महिला पत्रकारों को अध्ययन भ्रमण पर भेजने के लिए आभार जताया। पत्रकारों ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने यह मांग रखी थी, जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात विधानसभा, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, राजकोट, पोरबंदर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का अनुभव आपकी लेखनी को और समृद्ध करेगा। इसका लाभ पाठकों और पत्रकारिता जगत—दोनों को मिलेगा।
महतारी गौरव वर्ष में महिला सशक्तिकरण पर फोकस
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का यह तीसरा वर्ष है, जिसे ‘महतारी गौरव वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने महिला पत्रकारों को अपने अनुभवों को किताब के रूप में संजोने के लिए प्रेरित किया, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इससे सीख ले सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात सहकारिता का मॉडल राज्य है, जहां अमूल जैसी संस्थाओं में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। छत्तीसगढ़ में भी सहकारिता को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य में सहकारिता क्षेत्र को मजबूती मिल रही है।
डिजिटलीकरण और गुजरात मॉडल से सीख
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है, मंत्रालय में ई-फाइल प्रणाली लागू हो चुकी है। उन्होंने गुजरात के सीएम डैशबोर्ड को देश का सबसे एडवांस मॉनिटरिंग सिस्टम बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विकास की मजबूत नींव रखी थी, उसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं।
महिला पत्रकारों ने साझा किए अनुभव
पत्रकार निशा द्विवेदी ने गुजरात की संस्कृति और इतिहास को बेहद समृद्ध बताया।
दामिनी बंजारे ने कहा कि 8 वर्षों के करियर में पहली बार महिला पत्रकारों का दल अध्ययन भ्रमण पर गया।
नूरजहां ने कहा कि महिलाओं को प्राथमिकता मिलना प्रेरणादायक है।
उत्तरा विदानी ने गुजरात विधानसभा में आमजन और बच्चों के लिए खुली व्यवस्था की सराहना की।
कोमल धनेसर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में यह ऐतिहासिक अवसर है।
नेहा श्रीवास्तव और रचना नितेश ने इस टूर को नई दोस्ती और सीख का माध्यम बताया।
प्रियंका जायसवाल और राजश्री गुप्ते ने कहा कि 8 दिनों का यह सफर जीवनभर की याद बन गया।
पहली हवाई यात्रा और ठहाकों का पल
महिला पत्रकारों ने बताया कि कई लोगों की यह पहली हवाई यात्रा थी। इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा—
“जो पहली बार हवाई यात्रा करता है, उसे पार्टी देनी पड़ती है।”
इस बात पर पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा।
विदेशी पर्यटकों की जुबान पर छत्तीसगढ़
महिला पत्रकारों ने एक रोचक प्रसंग साझा किया कि गुजरात भ्रमण के दौरान जब फ्रेंच पर्यटकों को पता चला कि वे छत्तीसगढ़ से हैं, तो उन्होंने कहा—
“ओह… सीएम विष्णुदेव छत्तीसगढ़!”
यह सुनकर पूरे दल को गर्व की अनुभूति हुई।
महिला पत्रकारों ने जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों का भी आभार जताया, जिन्होंने आठ दिवसीय भ्रमण के दौरान पूरी व्यवस्था संभाली।
इस अवसर पर आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, अपर संचालक संजीव तिवारी, प्रेस अधिकारी आलोक सिंह सहित विभागीय अधिकारी और महिला पत्रकार उपस्थित रहीं।



