छत्तीसगढ़
Trending

कांकेर में भीषण एक्सीडेंट: पुल से टकराई कार में लगी आग, 4 दोस्तों की जलकर मौत

कांकेर/बलौदाबाजार, 19 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के दो जिलों में बीती रात भीषण सड़क हादसों ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। कांकेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर एक तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर आग की लपटों में घिर गई, जिससे उसमें सवार चार दोस्तों की जलकर मौत हो गई। वहीं बलौदाबाजार जिले के भाठागांव में एक बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कार पुल से टकराई, आग की लपटों में झुलसे 4 दोस्त

कांकेर जिले में यह भीषण हादसा बीती रात करीब 1:30 बजे आतुर गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, केशकाल के ढोण्डरापाल गांव के पांच दोस्त एक अन्य दोस्त को कांकेर छोड़ने आ रहे थे। तेज रफ्तार डिजायर कार पुल से जा टकराई और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई।

कार में सवार छह में से चार लोग बाहर निकल नहीं पाए और जिंदा जल गए। दो लोग हादसे के बाद कार से बाहर छिटक गए जिससे उनकी जान बच गई, हालांकि दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कार में फंसे शवों को निकालने के लिए आज सुबह फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

ट्रैक्टर से भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौत

दूसरी घटना बलौदाबाजार जिले के सलौनी (भाठागांव) क्षेत्र में हुई। रात में गांव लौट रहे तीन युवक बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर की हेडलाइट नहीं जल रही थी, जिससे अंधेरे में दुर्घटना हो गई।

इस हादसे में उमाशंकर ध्रुव (27) और दीपेंद्र ध्रुव (14) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यशवंत ध्रुव (19) गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

जांच जारी

पुलिस दोनों ही मामलों में जांच में जुट गई है। कांकेर हादसे में मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद की जाएगी, जबकि बलौदाबाजार हादसे में फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।

इन दर्दनाक घटनाओं ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहनों की नियमित जांच की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button