रायपुर रेलवे स्टेशन में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक से मारपीट और धमकी का मामला, जीआरपी में FIR दर्ज

रायपुर, 4 जुलाई 2025 — राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ठाकुर नाग ने रेलवे इंजीनियर हीरा लाल और दो ठेकेदारों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में जीआरपी रायपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
शिकायत के अनुसार, गुरुवार 3 जुलाई को दोपहर 12:20 बजे ठाकुर नाग अपने कार्यालय में मौजूद थे, तभी रेलवे इंजीनियर हीरा लाल, ठेकेदार अविनाश और उपेंद्र कुमार सिंह उनके कार्यालय पहुंचे। तीनों ने गुढ़ियारी स्थित पुराने बुकिंग कार्यालय की चाबी मांगी। जब ठाकुर नाग ने चाबी मांगने का कारण पूछा, तो आरोपियों ने कथित तौर पर उन्हें गालियां दीं और हाथापाई की।
ठाकुर नाग ने अपनी शिकायत में बताया कि तीनों आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और घटना के बाद वहां से चले गए। घटना के दौरान कार्यालय में उपस्थित मुख्य टिकट निरीक्षक बी.सी. आल्दा, उप स्टेशन अधीक्षक (वाणिज्य) सतेन्द्र सिंह और एम.एस.टी. अजीत कुमार ने हस्तक्षेप कर मामला शांत करने का प्रयास किया।
जीआरपी ने दर्ज किया मामला
जीआरपी रायपुर ने ठाकुर नाग की शिकायत पर हीरा लाल, अविनाश और उपेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों में इस घटना को लेकर रोष है। अब सबकी निगाहें जीआरपी और रेलवे प्रशासन पर टिकी हैं कि वे इस मामले में क्या ठोस कदम उठाते हैं।
यह मामला न केवल एक अधिकारी पर हुए हमले का है, बल्कि यह रेलवे परिसर में कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोलता है।