इंदिरा मार्केट की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भीषण आग : लाखों का नुकसान, बड़ा हादसा टला

दुर्ग। शहर के व्यस्ततम इंदिरा मार्केट में बुधवार दोपहर अचानक एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और गोडाउन में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में दूसरे मंजिल तक पहुंच गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि आग खत्री इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान में लगी, जो कि बाजार के बीचोंबीच स्थित है। दुकान में इलेक्ट्रॉनिक सामान भरे हुए थे, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गए। शुरुआती अनुमान के अनुसार, आग से करीब 7-8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, हालांकि प्रशासनिक तौर पर नुकसान का आंकलन जारी है।
दमकल कर्मियों की सतर्कता और समय पर पहुंच से आग को फैलने से रोका जा सका, जिससे आसपास की अन्य दुकानों और बाजार को बचा लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।