रायपुर में सनसनी: पत्थर खदान में तैरती बोरी से मिली युवक की सड़ी-गली लाश, हत्या की आशंका

रायपुर। राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला राखी थाना क्षेत्र का है, जहां एक पत्थर खदान के पानी में तैरती एक बोरी से युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना राखी थाना क्षेत्र के ग्राम बेंद्री की है। गुरुवार को गांव के पास स्थित एक पत्थर खदान के गड्ढे में ग्रामीणों ने पानी में एक बोरी को तैरते देखा। बोरी से तेज दुर्गंध आने पर लोगों ने संदेह जताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अभनपुर थाना पुलिस ने बोरी को बाहर निकलवाया और जब उसे खोला गया, तो अंदर से एक युवक की लाश बरामद हुई।
शव बुरी तरह सड़ चुका था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या कुछ दिन पहले की गई है। पुलिस ने शव की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को बोरी में भरकर पानी में फेंक दिया गया होगा।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हर संभावित एंगल को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई में जुटी है। शव की शिनाख्त होते ही पूरे मामले की तस्वीर और भी स्पष्ट हो सकती है।