fail दिल्ली में लैंड करते ही फेल हुआ विस्तारा के विमान का इंजन

fail नई दिल्ली । fail पिछले काफी दिनों से स्पाइसजेट के विमानों में एक के बाद एक गड़बड़ी सामने आ रही है। स्पाइसजेट के बाद अब विस्तारा एयरलाइन के विमान में भी बड़ी बड़ी खराबी देखने को मिली।
fail मंगलवार को विस्तारा के एक विमान ने बैंकॉक से दिल्ली के लिए उड़ान भरी लेकिन दिल्ली पहुंचने के ठीक बाद विमान का इंजन फेल हो गया। एयरलाइन ने कहा कि मंगलवार को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद दो इंजनों में से एक में मामूली इलेक्ट्रिकल खराबी आई थी।
fail सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना कल उस वक्त हुई जब बैंकॉक-दिल्ली फ्लाइट संख्या यूके-122 कल दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। विमान को टैक्सी वे से पार्किंग क्षेत्र तक ले जाना पड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि रनवे खाली करने के बाद विमान का इंजन नंबर 2 बंद कर दिया गया क्योंकि पायलट इंजन नंबर 1 का इस्तेमाल कर सिंगल इंजन टैक्सिंग करना चाहते थे।
fail हालांकि, टैक्सीवे के अंत में इंजन नंबर 1 फेल होने के कारण, विमान को पार्किंग बे में ले जाने के लिए एक टो ट्रक लाया गया था। एयरलाइन ने कहा कि चालक दल ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को पार्किंग बे में ले जाने का फैसला किया।
बता दें कि किसी भी हवाई अड्डे पर विमान के लिए बने रास्ते को टैक्सीवे कहते हैं। यह टैक्सीवे विमान रनवे को एप्रन, हैंगर, टर्मिनल और अन्य सुविधाओं से जोड़ता है।