
रायगढ़ जिले के तराईमाल स्थित NRVS फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। फार्नेस ब्लास्ट में तीन मजदूर झुलस गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुबह करीब 7 बजे SMS फार्नेस में लोहे को गलाने का काम चल रहा था। तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ और आसपास काम कर रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई।
👷♂️ कौन-कौन घायल हुआ?
- रामनारायण यादव (40 वर्ष), निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश — गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर
- दो अन्य मजदूर — जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
🚨 पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि हादसे की वजह पता लगाने के लिए पूछताछ और जांच की जा रही है।
फिलहाल घायलों के इलाज पर ध्यान दिया जा रहा है और प्लांट में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।



