क्रिकेटर रिंकू सिंह से 5 करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने 2 आरोपी गिरफ्तार; दाऊद गैंग का नाम सामने

रायपुर/नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा और विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को इस साल रंगदारी की धमकियों का सामना करना पड़ा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिंकू सिंह से ₹5 करोड़ की फिरौती मांगी गई, और इस धमकी के पीछे कथित तौर पर दाऊद इब्राहिम गैंग का हाथ बताया जा रहा है।
घटनाक्रम:
क्राइम ब्रांच के अनुसार, फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को तीन धमकी भरे मैसेज मिले। पहला मैसेज 5 फरवरी 2025 सुबह 7:57 बजे भेजा गया। मैसेज में धमकी देने वाले ने लिखा था कि वह रिंकू सिंह का बड़ा फैन है और थोड़ी आर्थिक मदद के बदले अल्लाह से बरकत की दुआ देगा।
पुलिस की कार्रवाई:
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद, जिनमें नवीद को वेस्टइंडीज से हिरासत में लेकर 1 अगस्त 2025 को भारत को सौंपा गया।
विशेष:
रिंकू सिंह फिलहाल केकेआर टीम का हिस्सा हैं और भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे माने जाते हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और गैंगस्टर नेटवर्क तक पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है।
आगे की जांच जारी:
क्राइम ब्रांच का कहना है कि रंगदारी की यह योजना काफी संगठित थी और इसमें अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी शामिल थे। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या अन्य खिलाड़ियों को भी धमकाया गया है।