छत्तीसगढ़ में आबकारी व DMF घोटाला: ACB–EOW की बड़ी कार्रवाई, 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

छत्तीसगढ़ में आबकारी और जिला खनिज न्यास (DMF) फंड से जुड़े कथित बड़े घोटाले की जांच एक बार फिर तेज हो गई है। ACB और EOW की संयुक्त टीम ने आज सुबह से राज्यभर में लगभग 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।
किन जिलों में रेड?
छापेमारी रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर सहित कई जिलों में जारी है। अधिकारियों, कारोबारी समूहों और संबंधित व्यक्तियों के घरों व दफ्तरों में दबिश दी जा रही है।
क्या मिल रहा है?
टीमें बड़े पैमाने पर दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड, फाइलें और अन्य संभावित साक्ष्य जब्त कर रही हैं। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बीच तलाशी अभियान जारी है।
क्या हैं आरोप?
जांच एजेंसियों को शक है कि आबकारी विभाग और DMF फंड में बड़े पैमाने पर अनियमितता और भ्रष्टाचार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, इस घोटाले में कई प्रभावशाली नामों की भूमिका की जांच चल रही है।
जांच जारी…
ACB–EOW की टीमें पूरे दिन तलाशी अभियान में जुटी हैं। आधिकारिक बयान अभी सामने नहीं आया है, लेकिन कार्रवाई को अब तक की सबसे बड़ी संयुक्त रेड माना जा रहा है।



