छत्तीसगढ़
शराब घोटाले पर ईओडब्ल्यू-एसीबी की बड़ी कार्रवाई : झारखंड जेल से आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को लिया ट्रांजिट रिमांड पर, रायपुर लाई गई टीम, शुक्रवार को कोर्ट में पेशी

शराब घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू-एसीबी की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। झारखंड जेल में बंद आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को जांच एजेंसी ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों आरोपियों को झारखंड से लेकर ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम रवाना हो चुकी है। शुक्रवार को इन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि दोनों आरोपी ॐ साईं बेवरेज कंपनी के डायरेक्टर हैं और शराब घोटाले में मुख्य भूमिका निभाने के आरोप हैं।