Salman Khan : सलमान खान ने आत्मरक्षा के लिए रिवॉल्वर के लाईसेंस हेतु आवेदन किया
Salman Khan : मुबंई . बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर से उनके कार्यलय में मिले और आत्मरक्षा के लिए रिवॉल्वर के लाईसेंस के लिए आवेदन किया।
Salman Khan : एक अधिकारी ने बताया कि सलमान खान शाम करीब चार बजे दक्षिण मुंबई में पुलिस मुख्यालय आये और श्री फनसालकर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह महज एक शिष्टाचार भेंट थी और इसका किसी भी मामले से कोई लेना-देना नहीं था।
Salman Khan : सूत्रों ने हालांकि कहा कि अभिनेता ने रिवॉल्वर के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और स्थानीय बांद्रा पुलिस थाने ने उसके दस्तावेज आयुक्त कार्यालय को भेज दिए हैं। सलमान को हाल ही में धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय में आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। सलमान और उनके पिता सलीम खान को पिछले महीने एक पत्र मिला था जिसमें उन्हें मारने की धमकी दी गई थी । पत्र के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
सलमान खान ने वहां कुछ पुलिस कांस्टेबलों से हाथ मिलाया, लेकिन मीडिया से बातचीत करने से इनकार कर दिया।