राष्ट्रीय

अहमदाबाद में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग: बम की सूचना से हड़कंप, संदिग्ध यात्री हिरासत में

नई दिल्ली। मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट को गुरुवार देर रात एहतियातन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में बम होने की सूचना और एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों ने उड़ान के दौरान हड़कंप मचा दिया।

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया और फ्लाइट को सुरक्षित रूप से अहमदाबाद में उतारा। लैंडिंग के बाद पुलिस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और CISF की टीम मौके पर पहुंची और विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

संदिग्ध यात्री हिरासत में

पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों वाले एक यात्री को हिरासत में ले लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, विमान की गहन तलाशी ली जा रही है और किसी भी खतरे के मद्देनजर जांच जारी है।

डीसीपी जोन-4 अतुल बंसल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और पूरी घटना की विस्तार से जांच की जा रही है।

एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा के बीच फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, जबकि इंडिगो और एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों से संपर्क में है और आगे की कार्रवाई तय की जा रही है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button