छत्तीसगढ़
Trending

जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मचा हड़कंप, परिसर खाली कर सघन तलाशी

राजनांदगांव। जिला न्यायालय को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी न्यायालय की शासकीय ई-मेल आईडी पर भेजी गई, जिसकी जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एहतियातन पूरे न्यायालय परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया।

धमकी के बाद वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम नागरिकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में बल तैनात कर दिया है।

मौके पर बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम पहुंची, जिन्होंने न्यायालय परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं।

फिलहाल धमकी भरे ई-मेल की जांच की जा रही है और उसे भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मेल के स्रोत और तकनीकी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button