रायगढ़ में हाथी का कहर : 3 लोगों की मौत, कई घरों में तोड़फोड़

गोसाईडीह और मोहनपुर गांव में मची दहशत, हथिनी और शावक ने किया हमला
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से दहशत का माहौल बन गया है। सोमवार देर रात लैलूंगा रेंज के अंतर्गत ग्राम गोसाईडीह और मोहनपुर में हथिनी और उसके शावक ने जमकर उत्पात मचाया। इस हमले में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, गोसाईडीह में हाथी ने एक 3 साल के मासूम बच्चे को पटक-पटककर मार डाला। इसके बाद हथिनी मोहनपुर गांव पहुंची, जहां खेत में काम कर रही एक महिला पर हमला किया गया और उसे जमीन पर पटक दिया गया। वहीं, गांव के एक घर की दीवार भी हाथी ने तोड़ दी, जिसकी चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई।
हाथी के उत्पात से गांवों में दहशत फैल गई है। हमले में जान गंवाने वाला बच्चा ग्राम अंगेकेला का निवासी था, जबकि महिला और पुरुष दोनों मोहनपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में हाथियों का आना-जाना अब आम बात हो गई है, लेकिन लगातार हो रही जनहानि ने चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र समाधान की मांग की है।