छत्तीसगढ़
Trending

तखतपुर में खौफनाक हत्या: कपड़ा व्यापारी का लहूलुहान शव घर में मिला, चुनावी रंजिश या कोई और साजिश? पुलिस जांच में जुटी

तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिलतरा में कपड़ा व्यवसायी की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। कारोबारी का शव उसके घर में मोटरसाइकिल के नीचे दबा मिला, और शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।

घटना बीती रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मृतक कपड़ा व्यवसायी रशिक लाल गुप्ता की पत्नी ने पंचायत चुनाव में वार्ड पंच पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिससे इस हत्याकांड को चुनावी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा, बताया जा रहा है कि रशिक गुप्ता शराब पीने का आदी था। फिलहाल पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस मामले में एडिशनल एसपी अर्चना झा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button