झारखण्डराष्ट्रीय

झारखंड–बंगाल में कोयला माफियाओं पर ED की बड़ी कार्रवाई, 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह से एक बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की। एजेंसी ने दोनों राज्यों में 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में कैश, जेवरात और अहम दस्तावेज बरामद होने की जानकारी मिली है।

बंगाल में 24 ठिकानों पर छापा

अधिकारियों के मुताबिक, ईडी की टीमें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिले में 24 परिसरों पर तलाशी ले रही हैं।
ये कार्रवाई अवैध कोयला खनन, परिवहन और भंडारण से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों के ठिकानों पर रेड की जा रही है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं—

  • नरेंद्र खरका
  • अनिल गोयल
  • युधिष्ठिर घोष
  • कृष्ण मुरारी कयाल
  • और कई अन्य कारोबारी

बंगाल में छापेमारी के दौरान ईडी को भारी मात्रा में नकदी, सोना और महंगे गहने मिलने की जानकारी सामने आई है।

झारखंड में 18 स्थानों पर ED की कार्रवाई

इसी कार्रवाई के तहत ईडी की टीमें झारखंड में 18 जगहों पर तलाशी कर रही हैं।
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, ये छापे कोयला चोरी और स्मगलिंग के कई बड़े मामलों से जुड़े हैं।

जांच जिन मामलों से संबंधित है, उनमें शामिल नाम हैं—

  • अनिल गोयल
  • संजय उद्योग
  • एलबी सिंह
  • अमर मंडल

कोयला माफिया नेटवर्क पर कसा शिकंजा

ईडी का यह सर्च ऑपरेशन अवैध खनन और तस्करी से जुड़े अरबों रुपये के रैकेट का हिस्सा माना जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षों से इन राज्यों में कोयला चोरी और काले धन की हलचल को लेकर कई बार कार्रवाई की जा चुकी है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button