छत्तीसगढ़
Trending
दुर्ग: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला संदिग्ध आरोपी शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को दी गई जानकारी
दुर्ग, 18 जनवरी 2025| दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरपीएफ की टीम ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया है। टीम ने आरोपी को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया, जो मुंबई से शालीमार जा रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्ग आरपीएफ ने इस कार्रवाई के बाद मुंबई पुलिस को सूचित कर दिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सैफ अली खान पर हमले की घटना से पूरे देश में हलचल मच गई थी। आगे की जांच में नए खुलासे होने की संभावना है।