छत्तीसगढ़

मंत्री अकबर के प्रयासों से जिले में सेकेंड एएनएम की सौगात जनता को दे रही राहत


कवर्धा । जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तरोत्तर बेहतरी आई है। लोगों को तमाम स्वास्थ्य सेवा आसानी से मुहैया कराने की कवायद रंग लाने लगी है। दूरस्थ वनाचंल में शिविर व स्टाफ भेजकर कार्य शुरू करना हो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सीजेरियन प्रसव की व्यवस्था हो या जिला अस्पताल में सेवाओं में बढ़ोतरी हो हर जगह स्टाफ, भौतिक संसाधनों की व्यवस्था करके स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाया जा रहा है। यहां यह बताना लाजमी होगा कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के प्रयासों के कारण शासन की ओर से जिले को सेकेंड एएनएम पद की सौगात मिली। इसका उद्देश्य दूरस्थ पहुँचविहीन क्षेत्रो में स्टाफ की व्यवस्था करके लोगों को मूलभूत जांच, उपचार व परामर्श की सेवा मुहैया कराई जा सके। इसके अलावा जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों व जिले भर में मेडिकल ऑफीसर्स की भर्ती करके उच्च उपचार जिले में ही उपलब्ध हो सके इसकी व्यवस्था भी कर दी गई है।
शासन की मंशा अनुरूप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी पूरे जिले के क्षेत्रों का दौरा करके, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन से मिलकर चर्चा करके स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ले रहे हैं। इसके पश्चात चिन्हांकित स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यकतानुरूप स्टाफ, भौतिक संसाधनों व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में त्वरित कार्रवाइयां भी की जा रही हैं।
प्राथमिक व उपस्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं भी बढ़ाई जा रही है
लोहारा के धरमगढ़ और पंडरिया के सेंदुरखार, भाखुर आदि उपस्वास्थ्य केंद्रों के पूर्व और वर्तमान सेवाओं का जायजा लिया जा सकता है, जिससे स्थितियां साफ हो जाएंगी। बताना चाहेंगे कि इन केंद्रों में लम्बे समय से ग्रामीणों ने स्टाफ की मांग की लेकिन अब जाकर वर्तमान शासनकाल में उनकी मांगों को पूरा कर दिया गया है। अमनिया के सरपंच रतिराम भट्ट से इस विषय पर कहते हैं कि भाखुर में स्टाफ की व्यवस्था से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा, उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 4 वर्षों के बाद उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव शुरू किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पहले किसी भी स्थिति में क्षेत्र की जनता को कुकदूर जाना पड़ता था , लेकिन अब हालात बदल गए हैं, भाखुर में ही प्राथमिक सेवाएं मिल रही हैं । उन्होंने बताया कि भाखुर और कुकदूर के बीच बारिश में आगर नदी का भराव क्रॉस करके जाना कठिन होता था। दरअसल पोलमी, पुटपुटा के बाद सेजाडीह के ढोलढोली रपटा में ओवर फ्लो के समय कुकदूर के लिए क्रॉस करना खतरनाक होता है। अब लोगों को नजदीकी केंद्र में ही मौसमी बीमारियों, सर्पदंश, डिलीवरी जैसी सेवा मिलने से राहत है। इसी प्रकार सेंदुरखार के सरपंच कुंती बाई मानिकपुरी व उनके पति भागवत दास मानिकपुरी ने भी अपने क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि लगभग 3 वर्ष के बाद यहां पुन: प्रसव सेवा आरम्भ हो गया है।
पंडरिया के नवपदस्थ बी एम ओ डॉ स्वप्निल तिवारी ने बताया कि भौगोलिक बाधाओं के बावजूद विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है कि लोगों को स्वास्थ्य सेवा आसानी से व त्वरित रूप से मुहैया कराई जा सके। उन्होंने बताया कि सेंदुर खार में हफ्ते भर में 3 सफल प्रसव सेकेंड ए एन एम द्वारा करवाया जा चूका है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य सेवा तुहर दुआरी को चरितार्थ करने के लिए सीएमएचओ डॉ मुखर्जी के मार्गदर्शन में जिले भर के चिन्हांकित पहुँचविहीन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाया जा रहा है।
उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए ग्राम पंचायत ने बनाई बिल्डिंग फिर स्वास्थ्य विभाग से स्टाफ मांगकर सेवाएं कराई आरम्भ
लोहारा के धरमगढ़ उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए बिल्डिंग नही होने के कारण यहां के लिए पदस्थ स्टाफ से अन्य केंद्र में सेवाएं ली जा रही थी। इस समस्या का हल निकालते हुए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए बिल्डिंग की व्यवस्था कराई। अब यहां स्टाफ भी है और स्वास्थ्य सेवाएं भी जारी है। यहां के सरपंच व ग्रामीणों से चर्चा करने पर इस कार्य के लिए सबने प्रसन्नता व्यक्त की व शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button