छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

सपनों को मिला सम्मान: 10वीं-12वीं के टॉपर्स को डेढ़-डेढ़ लाख, राज्यपाल-सीएम ने बढ़ाया हौसला

रायपुर, 23 जनवरी 2026/राज्य के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को आज लोक भवन में सम्मानित किया गया। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में वर्ष 2024 और 2025 के टॉप विद्यार्थियों सहित विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को सम्मान मिला।

लोकभवन स्थित छत्तीसगढ़ मंडपम् में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कुल 239 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

राज्यपाल रमेन डेका ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाएं जीवन की पहली महत्वपूर्ण सीढ़ी होती हैं। यह सफलता आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है और अन्य विद्यार्थियों के लिए भी मार्गदर्शक बनती है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अब केवल “धान का कटोरा” ही नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी नई पहचान बना रहा है।


राज्यपाल ने विद्यार्थियों से मौलिक सोच, नवाचार और धैर्य के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया तथा विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के बच्चों की शिक्षा में बढ़ती भागीदारी को सराहनीय बताया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मेधावी विद्यार्थी प्रदेश और देश का भविष्य हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन को देते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं और मां सरस्वती के आशीर्वाद की कामना की।

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने जानकारी दी कि वर्ष 2024 के 110 और वर्ष 2025 के 129 विद्यार्थियों सहित कुल 239 मेधावियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और प्रति विद्यार्थी डेढ़ लाख रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रोत्साहन शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करेगा।

समारोह में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए। विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले ने स्वागत उद्बोधन दिया और सचिव पुष्पा साहू ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू, आशाराम नेताम सहित शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button