Dongargarh Breaking: रेलवे स्टेशन के पास खुलेआम पकाया जा रहा था गौमांस, बजरंग दल की छापेमारी में दो आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

डोंगरगढ़, 15 अक्टूबर 2025: राजनांदगांव जिले की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में गौ माता से जुड़ी एक शर्मनाक घटना फिर सामने आई है। रेलवे स्टेशन के पास स्थित वाहन पार्किंग क्षेत्र में दो आरोपियों को खुलेआम गौमांस पकाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कुछ लोग सार्वजनिक रूप से गौमांस की अवैध गतिविधि कर रहे हैं।
सूचना मिलने के तुरंत बाद बजरंग दल के नगर संयोजक ऋषभ डकहा के नेतृत्व में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह घटना संयोग मात्र नहीं है। डोंगरगढ़ में पिछले कई महीनों से गौमांस की अवैध गतिविधियाँ चल रही हैं। थाने से महज़ 200 मीटर की दूरी पर यह कृत्य होना पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाता है।
स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि जब अपराधी खुलेआम गौमांस पका सकते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती, तो यह प्रशासन की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। सूत्रों के अनुसार, डोंगरगढ़ में गौ वध का सिलसिला समय से जारी है, लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही।
बजरंग दल के नगर संयोजक ऋषभ डकहा ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास गौमांस पकाया जा रहा है। हम मौके पर पहुँचे और आरोपियों को पुलिस के हवाले किया। लेकिन सवाल यह है कि पुलिस की गश्त कहाँ है। धर्म नगरी में गौ हत्या हो रही है और प्रशासन मौन क्यों है।”
इस घटना ने न केवल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है, बल्कि सरकार के गौ रक्षा के दावों पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया है।