धुरंधर का बॉक्स ऑफिस तूफान: 19 दिन में सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ का रिकॉर्ड ध्वस्त, रणवीर सिंह की फिल्म ने रचा इतिहास

दिल्ली। रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर सुनामी बनकर छाई हुई है। रिलीज के पहले दिन से ही इस फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘धुरंधर’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
मंगलवार को फिल्म ने रिलीज का 19वां दिन पूरा किया और इसी के साथ इसने बॉलीवुड के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ‘धुरंधर’ ने सलमान खान की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2015 में रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ ने दुनियाभर में 918.18 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं ‘धुरंधर’ महज 19 दिनों में ही 925.28 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस तरह रणवीर सिंह की फिल्म ने सलमान खान की सुपरहिट मूवी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है।
इस शानदार प्रदर्शन के साथ ‘धुरंधर’ अब हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है।
धुरंधर से आगे सिर्फ ये तीन फिल्में वर्ल्डवाइड कलेक्शन में अभी भी तीन फिल्में ‘धुरंधर’ से आगे हैं—
- दंगल – 1968.03 करोड़
- जवान – 1148.32 करोड़
- पठान – 1050.30 करोड़
- धुरंधर – 925.28 करोड़
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए ‘धुरंधर’ जल्द ही ‘जवान’ और ‘पठान’ के आंकड़े पार कर सकती है। हालांकि आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ना इसके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगा।
फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है और रणवीर सिंह की यह फिल्म इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने की ओर तेजी से बढ़ रही है। 🎬🔥



