धरसींवा: विधायक अनुज शर्मा ने जनदर्शन में सुनी जनता की समस्याएं, कई मामलों का किया तत्काल निराकरण

धरसींवा/खरोरा। विधायक अनुज शर्मा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के धरसींवा और खरोरा विधायक कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया, जहां उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का त्वरित समाधान भी किया।
दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चले जनदर्शन में विभिन्न ग्रामों से आए नागरिकों ने बिजली, पानी, सड़क, राजस्व, पेंशन, और किसान से जुड़ी समस्याएं रखीं। विधायक अनुज शर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देते हुए कहा कि “जनता की सेवा ही सर्वोच्च धर्म है, किसी भी नागरिक को छोटे-छोटे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ें।”
विधायक ने कहा कि जनदर्शन का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और कसावट लाना है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “आम आदमी को परेशान कर शासन की छवि धूमिल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
अनुज शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र के किसान, मजदूर और अंतिम छोर के व्यक्ति को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे, इसके लिए सभी अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान धरसींवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।