धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने दी प्रदेशवासियों को हरेली की बधाई, कहा- यह पर्व परंपरा नहीं, प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है

रायपुर, 24 जुलाई 2025/ गुरुवार
धरसींवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोकपर्व हरेली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को गाढ़ा-गाढ़ा बधई दी है। उन्होंने कहा कि यह पर्व छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़ा ऐसा उत्सव है, जो कृषि संस्कृति, लोक परंपरा और प्रकृति प्रेम का जीवंत प्रतीक है।
अनुज शर्मा ने कहा कि हरेली, खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्योहार है, जिसमें किसान अपने कृषि यंत्रों की पूजा कर धरती माता के प्रति आभार प्रकट करते हैं। यह पर्व न सिर्फ़ अच्छी फसल की कामना करता है, बल्कि प्रकृति के साथ संतुलन और सामंजस्य की भावना को भी जाग्रत करता है।

उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों और प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि इस वर्ष हरेली को और भी अधिक सार्थक बनाएं। श्री शर्मा ने कहा, “धरती माता की पूजा के साथ वृक्षारोपण करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा भविष्य मिल सके। हरेली केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का भी प्रतीक है।”
उन्होंने आशा जताई कि यह पर्व प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और हरियाली लेकर आए। साथ ही लोगों से इस त्योहार को आपसी सौहार्द, प्रकृति प्रेम और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के सम्मान के साथ मनाने की अपील की।