छत्तीसगढ़
Trending

भारत माता चौक और शुक्रवारी बाजार में हुआ भव्य स्वागत : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को श्रद्धालुओं ने किया पुष्प वर्षा से अभिनंदन

रायपुर, 04 अक्टूबर 2025। बसंत अग्रवाल ने बताया कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार की दोपहर मध्यप्रदेश के मुरैना से कथा समाप्ति के बाद सीधे रायपुर विवेकानंद टर्मिनल पहुंचे। वहाँ युवा समाजसेवी बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस स्वागत काफिले में पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कार द्वारा भारत माता चौक पहुँचे, जहाँ सामाजिक और धार्मिक संगठन तथा स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के सदस्यों ने बारिश में फूलों की वर्षा कर उनका जोरदार अभिनंदन किया। इसके बाद वे रथ में सवार होकर कथा स्थल के लिए रवाना हुए।

काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता गया, भक्तों की संख्या बढ़ती गई। पहाड़ी चौक, शुक्रवारी बाजार, गुढ़ियारी मेन मार्ग और परशुराम चौक तक लोगों ने अपने घरों के बाहर रंगोली सजाई और फूलों की वर्षा कर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत किया।

हनुमान मंदिर में पहुँचते ही उन्होंने रथ से उतरकर हनुमंत जी महाराज की पूजा-अर्चना की और छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली के लिए आर्शीवाद लिया। अंत में, कथा स्थल अवधपुरी मैदान पर श्रीमती माधुरी-लरूखी प्रसाद अग्रवाल, श्रीमती अनिता-चंदन अग्रवाल एवं श्रीमती ऋतु-बसंत अग्रवाल ने आरती कर उनका स्वागत किया। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व्यासपीठ पर पहुँचकर श्रद्धालुओं को आर्शीवाद प्रदान किया।

रायपुर में भव्य स्वागत और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button