धरसींवा को 1.36 करोड़ की विकास सौगात : विधायक अनुज शर्मा ने स्वामी आत्मानंद स्कूल और सेन समाज भवन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन, बोले- “शिक्षा से ही बनेगा आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़”

रायपुर, 05 अगस्त 2025 धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने मंगलवार को क्षेत्रवासियों को 1 करोड़ 36 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। ग्राम बरबंदा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के नवीन भवन निर्माण कार्य (1.21 करोड़) और ग्राम सिलतरा में सेन समाज भवन निर्माण (15 लाख) का भूमिपूजन विधायक शर्मा ने किया।
ग्राम सिलतरा में भूमिपूजन कार्यक्रम के साथ शाला प्रवेशोत्सव और दिव्यांग सायकल वितरण भी आयोजित हुआ। इस दौरान श्री शर्मा ने विद्यालय भवन व अतिरिक्त कक्षों का भूमिपूजन कर विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाता है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाता है।

विधायक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में डबल इंजन भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य कर रही है। नई शिक्षा नीति को लागू कर विद्यार्थियों को रोजगारमुखी शिक्षा और आवश्यक कौशल उपलब्ध कराया जा रहा है। समग्र शिक्षा योजना के तहत स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुविधाओं का भी विस्तार हो रहा है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सभापति सविता चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष शकुंतला ढिलेन्द्र सेन, उपाध्यक्ष दिनेश खूंटे, मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, डॉ. के के वर्मा, साधु राम दीवान, मीरा मढरिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक-पालक और ग्रामीणजन मौजूद रहे।