
नई दिल्ली। सर्दी की पहली बड़ी कोहरे की चादर ने सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर को पूरी तरह ढक लिया। कई इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक गिर गई, जिससे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
घने कोहरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर कैट-III लो विजिबिलिटी प्रक्रियाएं लागू की गईं, इसके बावजूद कई उड़ानें देरी से रवाना हुईं। वहीं कुछ उड़ानें रद करनी पड़ीं, जबकि कुछ को जयपुर सहित अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह से अब तक दिल्ली एयरपोर्ट पर 200 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुई हैं। इनमें करीब 40 उड़ानें रद की गई हैं, जबकि चार उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स पर उतारना पड़ा है। घने कोहरे के चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



