छत्तीसगढ़

Dead body : जलती चिता को बुझाया, मुक्तिधाम में शव जलाने को लेकर दो पक्षों में बवाल


Dead body : सक्ती ! बस्ती बाराद्वार में मुक्तिधाम में शव जलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा क़ि एक पक्ष के लोगों ने जलती चिता को बुझा दी तो दूसरे पक्ष के लोगों ने चक्काजाम कर दिया. बाराद्वार पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर चिता को बुझाने वाले और शव का अपमान करने वाले 9 लोगों पर नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ जुर्म किया है और 3 लोगों को गिरफ्तार भी पुलिस ने कर लिया है, लेकिन गांव का सरपंच फरार है, जिसके बाद लोग उसकी गिरफ्तारी को लेकर अड़े हैं और शव को सड़क किनारे रखे हुए हैं.

Dead body : दरअसल, बाराद्वार बस्ती में एक पक्ष के युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद मुक्तिधाम में उसकी चिता जलाई जा रही थी. वहां आग धधक गई थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे और अपना मुक्तिधाम बताते हुए दाह संस्कार पर आपत्ति की. फिर लोग भड़क गए और जलती चिता को बुझा दी गई.


Dead body : इस बात से दाह संस्कार करने वाले पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और शव को सड़क पर रखकर बाराद्वार-जैजैपुर मुख्यमार्ग पर रात में 1 घण्टे चक्काजाम कर दिया. अभी मौके पर तनाव है, जिसकी वजह से पुलिस बल तैनात किया गया है.


Dead body : मामले में चाम्पा एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि श्मशान घाट में चिता जलाने को लेकर विवाद हुआ है और जलती चिता को बुझाने के मामले को लेकर परिजन की रिपोर्ट पर 9 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. 3 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है, वहीं सरपंच की गिरफ्तारी को लेकर लोग अड़े हैं और वे आक्रोशित हैं. लोगों से चर्चा की जा रही है. मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं.

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button