छत्तीसगढ़
Trending

दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था दरभा का प्रियांशु, NIA ने किया गिरफ्तार – नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क से जुड़ा बड़ा खुलासा

जगदलपुर/रोहतक। बस्तर के दरभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाला प्रियांशु कश्यप देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के रडार पर लंबे समय से था। अब उसे हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया है। एनआईए की जांच में यह खुलासा हुआ है कि प्रियांशु नक्सलियों के शहरी नेटवर्क (अर्बन नेटवर्क) का सक्रिय सदस्य था और दिल्ली में पढ़ाई के साथ-साथ माओवादी संगठन की नॉर्थ रीजनल ब्यूरो (NRB) को दोबारा सक्रिय करने की कोशिश में जुटा था।

एनआईए की टीम ने प्रियांशु के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, टैबलेट, मेमोरी कार्ड और कई माओवादी दस्तावेज जब्त किए हैं। फिलहाल एजेंसी उससे गहन पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी का मानना है कि यह गिरफ्तारी माओवादी संगठन के शहरी नेटवर्क की बड़ी कमजोरी को उजागर करती है।

इस मामले में इससे पहले एनआईए ने हरियाणा और पंजाब में माओवादियों की स्टेट ऑर्गनाइजिंग कमेटी के इंचार्ज अजय सिंगल उर्फ अमन और सीपीआई (माओवादी) के सक्रिय सदस्य विशाल सिंह को भी गिरफ्तार किया था। इन गिरफ्तारियों से NIA को माओवादी नेटवर्क के विस्तार और शहरी ठिकानों को लेकर कई अहम जानकारियां मिली हैं।

फिलहाल जांच एजेंसी देशभर में इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारियों के लिए काम कर रही है।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button