मध्यप्रदेश
Trending

दमोह: लगातार हो रही बारिश से कई गांव डूबे, SDRF ने शुरू किया रेस्क्यू, कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टी घोषित की

दमोह जिले में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण चारों ओर जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नदियों के उफान पर होने के कारण गांव डूब क्षेत्र में आ रहे हैं। पुलिस के साथ मिलकर एसडीआरएफ के जवान बोट के सहारे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। वहीं 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते कलेक्टर ने स्कूलों की एक दिन की छुट्टी कर दी है। हिंडोरिया थाना अंतर्गत व्यारमा नदी के किनारे बसे ग्राम घाट पिपरिया के बंगला मोहल्ला में पुल के नीचे जाकर केवट समाज के 50-60 लोगों को पुलिस के द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया और गांव- गांव में भ्रमण करके सभी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। बांदकपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम खरेड़ा के नाले में भराव होने के कारण पुलिस बल तैनात है। दमोह के कुम्हारी थाना के गांव चीलघाट में नदी में तेज बहाव के कारण खेत में बने घरों में पानी भर गया। पानी में फंसे दंपति उज्यार सिंह एवं मीरा बाई लोधी, बहादुर लोधी को कुम्हारी पुलिस व SDRF टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला।सिंगरामपुर चौकी के अंर्तगत ग्राम सहसना में कटाव नदी के बीच तेज बहाव में फंसी महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। वहीं, थाना नोहटा के ग्राम लल्लुपुरा में व्यारमा नदी में बाढ़ आ जाने के कारण रात में दो बजे तक रेस्क्यू कर 56 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।रनेह ग्राम के इमलिया में 40-50 घर नदी की चपेट में आ जाने से पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया है। इस समय में जिले में बाढ़ के हालात बनते दिखाई दे रहे हैं। उधर बटियागढ़ की जुड़ी नदी उफान पर है, जिससे दमोह छतरपुर मार्ग बंद है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button