
बीजापुर, 30 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान की पहचान पप्पू यादव के रूप में हुई है, जो बिहार के भोजपुर जिले का निवासी था और बीजापुर में मिंगाचल स्थित 22वीं बटालियन में पदस्थ था।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 5 बजे जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद के गले में गोली मार दी। गोली सिर को चीरते हुए बाहर निकल गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जवान एक दिन पहले ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जवान की आत्महत्या के पीछे निजी कारण हैं या ड्यूटी से जुड़ा कोई तनाव, इसकी जांच की जा रही है।
पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। जवान की आत्महत्या से उसके साथी भी स्तब्ध हैं।
मामले की जांच जारी है।